छात्रों की तरफ से बुलाया गया बिहार बंद को लेकर सबसे ज्यादा चौक से रेलवे की तरफ से बढ़ती जा रही है. आरआरबी और एनटीपीसी परीक्षा को लेकर छात्रों के आंदोलन के निशाने पर सबसे ज्यादा भारतीय रेल रही है. और यही वजह है कि आज बंद को देखते हुए कई ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं. इतना ही नहीं कई गाड़ियों के रूट में भी बदलाव किया गया है.
राजधानी पटना मे भी छात्र संगठनों का विरोध प्रदर्शन
छात्रों के हब के रूप में जाने जानी वाली अशोक राजपथ,भिखना पहाड़ी एवं अन्य दूसरे इलाकों से छात्रों का विरोध प्रदर्शन शुरू हुआ है.सुबह-सुबह भिखना पहाड़ी में कुछ छात्रों ने टायर जलाकर आगजनी की और छात्रों के रोजगार के मुद्दे पर सरकार से गंभीर होने की अपील की.
वहीं पूर्व सांसद पप्पू यादव की पार्टी जाप से जुड़े छात्र अशोक राजपथ से हंगामा एवं प्रदर्शन करना शुरू किया है।इन छात्रों ने सड़क को जाम कर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की है.वहीं मौके पर पहुंची पुलिस छात्रों को समझा बुझाकर यातायात को सुचारू रूप से चलाने की की कोशिश की.