भारतीय रेल में NTPC और RRB की बहाली को लेकर छिड़े सियासी संग्राम के बीच पटना के बहुचर्चित खान ने अभी अभी छात्रों से बेहद मार्मिक अपील की है. खान सर ने अपने यूट्यूब चैनल के जरिये छात्रों के नाम संदेश जारी किया है. उनसे कहा है कि वे शुक्रवार को किसी आंदोलन और प्रदर्शन में भाग नहीं लें, उनके लिए ये बहुत गलत साबित होगा.
रतीय रेल में NTPC और RRB की बहाली को लेकर छिड़े सियासी संग्राम के बीच पटना के बहुचर्चित खान ने अभी अभी छात्रों से बेहद मार्मिक अपील की है. खान सर ने अपने यूट्यूब चैनल के जरिये छात्रों के नाम संदेश जारी किया है. उनसे कहा है कि वे शुक्रवार को किसी आंदोलन और प्रदर्शन में भाग नहीं लें, उनके लिए ये बहुत गलत साबित होगा.
खान सर ने अपने संदेश में कहा है कि रेलवे में नियुक्ति में जो भी ग़डबडी हुई है उसके लिए रेलवे बोर्ड जिम्मेवार है. इसके लिए प्रधानमंत्री और रेल मंत्री को जिम्मेदार ठहराना गलत है. अब अगर छात्रों के हित में फैसला हो रहा है तो इसमें प्रधानमंत्री कार्यालय का हस्तक्षेप हुआ है और तब रेल मंत्री ने फैसला लिया है. छात्रों का नुकसान आरआरबी के फैसले से हुआ है. इसमें प्रधानमंत्री या रेल मंत्री की कोई भूमिका नहीं है.