UP चुनाव में जिन्ना और पाकिस्तान दो शब्द खूब गूंज रहे हैं। CM योगी आदित्यनाथ इस मुद्दे पर अखिलेश यादव को लगातार घेर रहे हैं। सोमवार के बाद शुक्रवार को फिर CM ने दोबारा पाकिस्तान वाले बयान पर अखिलेश को घेरा। सोशल मीडिया पर CM योगी ने अखिलेश का बिना नाम लिए लिखा, ‘वे जिन्ना के उपासक हैं, हम सरदार पटेल के पुजारी। उनको पाकिस्तान प्यारा है, हम मां भारती पर जान न्योछावर करते हैं।’
अखिलेश ने बीते दिनों एक इंटरव्यू में कहा था कि पाकिस्तान भारत का असली दुश्मन नहीं है। इसके बाद BJP प्रवक्ता संबित पात्रा और CM योगी ने अखिलेश पर हमला बोला।
बीते सोमवार को भी CM योगी ने दो पोस्ट किए थे। योगी ने लिखा, ‘ जिन्हें पाकिस्तान दुश्मन नहीं लगता, जिन्ना दोस्त लगता है। उनकी शिक्षा-दीक्षा और दृष्टि पर क्या ही कहा जाए, वे स्वयं को समाजवादी कहते हैं, लेकिन सत्य यही है कि इनके नस-नस में ‘तमंचावाद’ दौड़ रहा है’। इससे पहले रविवार को भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने अखिलेश के पाकिस्तान प्रेम पर हमला किया था। वहीं दूसरे पोस्ट में योगी आदित्यनाथ ने लिखा, ‘ एक कहावत है, “करें न धरें, तरकस पहने फिरें…”पूरे विपक्ष का यही हाल है! सत्ता में रहे तो कुछ करा न धरा, अब चुनाव के समय सब ‘तरकस’ पहने फिर रहे हैं’।