बिहार विधानसभा में वित्त मंत्री तारकिशोर प्रसाद ने बिहार बजट 2022-23 पेश किया. इस बार का बजट 2 लाख 37 हजार 691 करोड़ का पेश किया गया जो पिछली बार के मुकाबले 19 करोड़ ज्यादा है. वित्तमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने कहा कि इस साल का बजट छह सूत्रों पर आधारित है. इन सूत्रों में स्वास्थ्य, शिक्षा, उद्योग, कृषि, आधारभूत संरचना और सामाजिक कल्याण है.
शिक्षा के लिए 39 हज़ार 191 करोड़ की राशि दी गयी हेल्थ के लिए 16 हज़ार 134 करोड़ कृषि एवम आधार भूत संरचना के लिए 29 हज़ार 749 हज़ार करोड़ समाज कल्याण के लिए 12375 करोड़.
हर घर नल का जल के लिए 1 हज़ार 1.10 करोड़ का प्रावधान किया गया, ग्रामीण संपर्क योजना के लिए 220 करोड़ 3367 शहरी वार्ड और 142 नगर निकाय odf घोषित 7 निश्चय पार्ट 2 के लिए 5 हज़ार करोड़ का प्रावधान.
बिहार में 2 लाख 37 हजार 691 करोड़ का बजट पेश, छह क्षेत्रों पर फोकस. इस वित्तीय वर्ष में बढ़ा बिहार का बजट आकार, 2022-23 के लिए बिहार में 2,35,134 करोड़ का बजट.
सात निश्चय में युवा शक्ति पर ध्यान, 89 औद्योगिक प्रशिक्षण केंद्रों का चयन, हर जिले में मेगा स्किल सेंटर बनेगा, पटना नालंदा को मिलेगा पहले फेज में मेगा स्किल सेंटर,तकनीकी शिक्षा हिंदी और अंग्रेजी दोनों में दी जाएगी.
वित्तमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने कहा कि इथनॉल के उत्पादन के लिए 151 यूनिट का प्रस्ताव मंजूर किया जा चुका है.
वित्तमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने कहा कि 88 लाख घर नल जल का लाभ पहुंच गया है.
वित्तमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने कहा कि इस साल का बजट में समाज कल्याण के लिए 12375 करोड़ का बजट आवंटन किया गया है.
वित्तमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने कहा कि इस साल का बजट में क्रेडिट कार्ड योजना के लिए 700 करोड़ का बजट आवंटन किया गया है.
बजट भाषण में अब तक की मुख्य बातें
16,134 स्वास्थ्य सेवा में सुधार
2022-23 में 1 लाख करोड़ ब्याज मुक्त लोन
39,191 करोड़ शिक्षा के लिए
तेज आर्थिक वृद्धि दर
9.7 प्रतिशत विकास दर रहने का अनुमान
समाजिक क्षेत्र में बजट का 65% खर्च होगा
6 सूत्रीय विशेष फोकस स्वास्थ्य शिक्षा उद्योग कृषि
इथनॉल उत्पादन के लिए 151 फैक्ट्रियां लगेगी
वित्तमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने कहा कि इस साल का बजट में कृषि के क्षेत्र के लिए 29 हजार करोड़ का बजट आवंटन किया गया है.
वित्तमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने कहा कि इस साल का बजट में शिक्षा के क्षेत्र के लिए 39 हजार करोड़ का बजट आवंटन किया गया है.
वित्तमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने कहा कि इस साल का बजट में स्वास्थ्य के क्षेत्र के लिए 16 हजार करोड़ का बजट आवंटन किया गया है.