विधायक की कार ने लोगों की भीड़ को रौंद डाला। इस घटना से अफरा-तफरी की स्थिति उत्पन्न हो गयी। इस हादसे में 7 पुलिस जवान समेत 23 लोग घायल हो गये हैं। विपक्ष ने निलंबित विधायक पर कार्रवाई की मांग की है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है। एसपी का कहना है कि चाहे दोषी कोई भी हो बख्से नहीं जाएंगे।
उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जैसी घटना ओडिशा में हुई है जहां बीजू जनता दल के निलंबित विधायक की कार ने भीड़ को रौंद दिया।बताया जाता है कि खुर्दा के बनपुर ब्लॉक में चेयरमैन का चुनाव था। जिसमें विभिन्न राजनीतिक दलों के हजारों लोग मौजूद थे। इसी दौरान बीजेडी के निलंबित विधायक प्रशांत जगदेव की कार ने भीड़ को रौंद दिया। जिसमें ड्यूटी पर मौजूद 7 पुलिस कर्मी समेत 23 लोग गंभीर रुप से घायल हो गये जिन्हें अस्पताल में एडमिट कराया गया है।