मॉडलिंग की दुनिया में नवादा की युवती छाने को बेताब हैं. मिस्टर एंड मिस रॉयल स्टार इंडिया नेशनल में नवादा की बेटी ने अपना जलवा बिखेरा है.कुछ ऐसा ही कर दिखाया नवादा की बेटी सानिया पटेल.हाल में ही मिस नवादा का टाइटल जीतने के बाद सानिया ने मिस रॉयल स्टार इंडिया 2022 मिस वेस्ट वॉक का खिताब अपने नाम किया है.
जयपुर में संपन्न हुआ मिस्टर एंड मिस रॉयल स्टार इंडिया नेशनल प्रतियोगिता में सानिया पटेल मिस वेस्ट वॉक घोषित किया गया.
राज्यों से पंहुचे प्रतिभागियों को पीछे छोड़ते हुए सानिया ने अपने हुनर को मंच पर बेहतर तरीके से प्रदर्शित करते हुए अपना कब्जा जमाया है.
विजेता बनने के बाद सानिया को मिस रॉयल स्टार इंडिया नेशनल 2022 मिस वेस्ट वॉक शो के डोनल बेस्ट ने ट्रॉफी व क्राउन से सम्मनित किया गया.
राष्ट्रीय स्तर पर पहली बार नवादा शहर के पोस्टमार्टम रोड निवासी विनय पटेल की पुत्री सानिया पटेल ने मॉडलिंग के क्षेत्र में प्रतिभा को प्रदर्शित किया. सानिया युवतियों के लिए प्रेरणा बन गई है.
28 राज्यों से 28 युवक और 18 युवतियां शामिल हुए थे जिन पर सानिया ने अपनी धाक जमानें में सफल रही.सभी प्रतिभागियों ने जिला और राज्य स्तर पर बेहतर प्रदर्शन कर राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में अपनी भागीदारी निभाई थी.
मिस वेस्ट वॉक सानिया ज्ञान भारती स्कूल 10 वी की छात्रा है , इनके पिता विनय पटेल जिले के सिरदला प्रखंड के ग्राम भेलवाटांड़ उत्क्रमित मध्य विद्यालय ( उर्दू) शिक्षक है, माता सीमा पटेल गृहणी है.
सानिया ने कहा कि वह मॉडलिंग के क्षेत्र में अपना करियर बनाने की चाहत रखती हैं.
वहीं मिस वेस्ट वॉक सानिया को शुरू से प्रेरित करने वाले यश राज को नवादा रत्न से सम्मनित किया गया.