बिहार के प्रसिद्ध कलाकार भिखारी ठाकुर के चरित्र लौंडा नाच पर आधारित चलचित्र ”द लिपिस्टिक ब्वॉय” फिल्म के निर्देशक अभिनव ठाकुर ने बिहार के महामहिम राजयपाल श्री फागू चौहान से आज शिष्टाचार मुलाकात की। इस दौरान महामहिम राजयपाल से ”द लिपिस्टिक ब्वॉय” के बारे मे लम्बी बात-चीत हुई.साथ मे बिहार के वरिष्ठ आईएएस श्री सुनील सिंह जी भी मौजूद रहे.
गौरतलब है कि भोजपुरी क्षेत्र में नाच और भिखारी ठाकुर दूसरे के पर्याय रहे हैं।

भारत में लोकनाट्य विधाओं की एक समृद्ध परंपरा है। ‘लौंडा नाच’ कुछ साल पहले तक उस गंवई एवं कस्बाई समाज के किसान मजदूरों की अभिव्यक्ति और मनोरंजन का सबसे सशक्त विधा था। हालांकि आज के इस बदलते परिवेश और मनोरंजन संस्कृति में इनके प्रदर्शन काफी कम हुए हैं।
महामहिम राजयपाल जी ने ने फिल्म की सफलता की शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि इस फिल्म का निर्माण कर निर्देशक श्री अभिनव ठाकुर ने बिहार की लोक संस्कृति एवं परंपराओं को पुनर्जीवित करने का सार्थक प्रयास किया है। प्रदेश के लिए यह एक बड़ी उपलब्धि है और गर्व का विषय है। उन्होंने कहा कि सदी के महानायक अमिताभ बच्चन जी ने भी इस फिल्म को सराहा है, महामहिम राज्यपाल जी ने श्री अमिताभ बच्चन जी को भी धन्यवाद ज्ञापन किया की उन्होंने बिहार की संस्कृति पर बन रही फ़िल्म को अपना प्यार दिया है.
गौरतलब है की महामहिम राज्यपाल जी के साथ बिहार के वरिष्ठ आईएएस श्री सुनील सिंह भी मौजूद रहे और उन्होंने ने भी फ़िल्म की तारीफ़ की.
दोनों ने फिल्म की सफलता और ”द लिपिस्टिक ब्वॉय” के निर्देशक श्री अभिनव ठाकुर को उनके उज्जवल भविष्य की हार्दिक शुभकामनाएँ दीं।