युवा जनता दल यूनाइटेड के प्रदेश अध्यक्ष ने एक लिस्ट जारी की,जानकारी के अनुसार सहरसा के लाल अभिषेक गजेंद्र मुन्ना को प्रदेश सचिव के रूप में मनोनित किया गया. मनोनयन के बाद अभिषेक गजेंद्र मुन्ना ने कहा कि जनता दल यूनाइटेड के प्रदेश सचिव मनोनित करने के लिए बिहार के विकास पुरुष माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी,आदरणीय राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह जी,प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा जी ,युवा प्रदेश अध्यक्ष दिव्यांशु भारद्वाज जी को आभार प्रकट करता हूं जिन्होंने एक अदना सा कार्यकर्ता को युवा जनता दल के प्रदेश सचिव के पद पर मनोनित किया. इसके के लिए शीर्ष नेतृत्व का हार्दिक आभार ।
वहीं जिलाध्यक्ष चंद्रदेव मुखिया ने कहा की युवा में अभिषेक जी जैसे युवा को संगठन में जगह मिलना युवाओं के लिए शुभ संकेत है. वरिष्ठ जदयू नेता खोखा बाबू ,पिंटू सरकार,चंदन बागची,सीपीआई नेता कुंदन कुमार,शंकर कुमार ,मिंटू पासवान ,संजय पासवान ,गौरव बंटी,निखिल कुमार,मनीष कुमार, अभिमन्यु यादव ,अंकित कुमार,रौशन राणा ने खुशी जाहिर किया.
प्रेस कांफ्रेंस में अपने अगले मुहिम के बारे में जानकारी दी. अभिषेक गजेंद्र मुन्ना ने कहा की आज सहरसा महिला साक्षरता में सबसे निचले पायदान पर है जबकि माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी ने महिलाओं के लिए कई योजना बनाई है जिससे महिला साक्षरता बढ़े. इसको लेकर हर मोहल्ला ,स्कूल ,कॉलेज जाकर इन योजनाओं के बारे में महिलाओं को बताकर अभियान की विधिवत शुरुआत करेंगे. साथ साथ मीडिया के सवालों का जवाब दिया.