बेगूसराय में राज्य सभा सांसद राकेश सिन्हा ने कहा कि बिहार में अपराधियों की सरकार, अपराधियों के लिए अपराधियों के द्वारा बनाई गई है। अपराधियों को सह मिला है और उन्हें संरक्षण पटना में सरकार में बैठे लोगों के द्वारा मिला है । जिस दिन नीतीश ने शपथ लिया पटना में लूट हत्या की घटनाएं हुई। शराब से मौत हो रही है। शराब के नाम पर वाइन टैक्स नीतीश कुमार की पार्टी और उनके लोगों को जा रहा है। यह सरकार ज्यादा दिनों तक चलने वाले नहीं है। अंतर्द्वंद से यह सरकार समाप्त होगी। बिहार को नीतीश और लालू से मुक्त करने का संकल्प लिया गया है। जंगलराज आ चुका है लोग दहशत में हैं महिला और व्यवसाई को निशाना बनाया जा रहा है। मुझे लगता है कि बिहार की जनता को सचेत होकर नीतीश कै गद्दी छोड़ देने के लिए जनता 5 साल तक इंतजार नहीं करती है।
नीतीश के आते ही ऐसी परिस्थिति को संभालने में सफल नहीं हुए। नीतीश जी को सत्ता से बाहर करने के लिए बाध्य करेंगे। जनता के साथ विश्वासघात हुआ है जनादेश के साथ हुआ है। बिहार की भोली-भाली जनता के साथ। बिहार की जनता ने देश की प्रधानमंत्री मोदी को देखकर विश्वास दिया था। नीतीश जी ने धोखा दिया। इस धोखे का बिहार की जनता जवाब देगी। नीतीश कुमार बिहार के विकास के बदले विनाश की ओर ले जाने के लिए उन्होंने रास्ता चुना है। दरअसल बिहार में सत्ता परिवर्तन के बाद भाजपा के द्वारा विश्वासघात दिवस के तहत जिला मुख्यालय पर धरना दिया गया था इस धरना में सांसद राकेश सिन्हा ने भी हिस्सा लिया था।