Goaplganj: बैकुंठपुर थाने के कृतपुरा बाजार में अपराधियों ने एसबीआइ के सीएसपी केंद्र से साढ़े पांच लाख रुपये लूट लिए. वारदात को अंजाम देने के बाद पीछा कर रहे ग्रामीणों पर अपराधियों ने कई राउंड फायरिंग की, जिसमें बाल-बाल जान बची. लूट की पूरी वारदात सीएसपी केंद्र में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी है. वहीं घटना की सूचना पाकर स्थानीय थाने की पुलिस मौके पर पहुंची तो ग्रामीणों ने नोंकझोक करते हुए पुलिस के साथ हाथापाई शुरू कर दी. जिससे कुछ देर के लिए कृतपुरा बाजार में अफरातफरी का माहौल कायम हो गया.
सीएसपी संचालक कन्हैया कुमार ने बताया कि दो बाइक पर सवार होकर छह की संख्या में अपराधी पहुंचे और सीएसपी केंद्र में मौजूद कर्मियों को हथियार के बल पर बंधक बना लिए और कैश काउंटर में रखे गये साढ़े पांच लाख रुपये, मोबाइल लूटकर फरार हो गए. अपराधियों के भागने के दौरान सीएसपी संचालक ने शोर मचाने पर आसपास के लोग दौड़े, लेकिन अपराधी हवाई फायरिंग करते हुए फरार हो गए.
वारदात के बाद सीएसपी संचालक ने तुरंत पुलिस को इसकी सूचना दी. ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिस काफी देर से पहुंची और आते ही सीएसपी संचालक को अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए धमकाने लगी. इससे नाराज होकर एएसआइ राधिकारमण प्रसाद से ग्रामीण हाथापाई करने लगे. स्थिति बेकाबू देख मौके पर बैकुंठपुर थानाध्यक्ष धनंजय कुमार काफी संख्या में पुलिस बल के साथ पहुंचे और अपराधियों पर कार्रवाई करने का भरोसा दिया, तब जाकर लोग शांत हुए.
घटना को लेकर बैकुंठपुर थाने में सीएसपी केंद्र के संचालक ने छह अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई है. वहीं बाजार के व्यवसायियों का कहना है कि इसके पहले पकड़ी में सीएसपी संचालक हमीदपुर गांव के राम नारायण सिंह की हत्या कर पांच लाख रुपये लूटा गया था. फैजुल्लाहपुर में भी सीएसपी संचालक को गोली मारकर लूट हुई. लगातार लूट की वाररदात हो रही है, लेकिन पुलिस एक भी अपराधियों को गिरफ्तार नहीं कर रही. वहीं इस मामले में पुलिस कप्तान आनंद कुमार ने कहा कि पुलिस सीसीटीवी से अपराधियों की पहचान करने में लगी हुई है, जल्द ही लूटकांड में शामिल सभी अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.
संवाददाता, महम्मदपुर (गोपालगंज)