DELHI: बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी प्रसाद यादव बड़ी मुसीबत में फंसते नजर आ रहे हैं. CBI ने तेजस्वी यादव की जमानत रद्द करने के लिए कोर्ट में अर्जी लगायी है. कोर्ट ने अगर CBI की अर्जी मंजूर कर ली तो तेजस्वी प्रसाद यादव को जेल जाना पड़ सकता है।CBI सूत्रों से मिल रही जानकारी के मुताबिक सीबीआई ने IRCTC घोटाले में जमानत पर रिहा हुए तेजस्वी की जमानत रद्द करने के लिए याचिका दायर की है। बता दें कि IRCTC टेंडर घोटाला मामले में तेजस्वी 2018 से जमानत पर हैं। सीबीआई तेजस्वी यादव समेत दूसरे आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 420, 120बी और भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत आरोप पत्र दाखिल कर चुकी है।
इन धाराओं में तेजस्वी के लिए काफी मुश्किल खड़ी हो सकती है. कोर्ट में इस मामले के ट्रायल के दौरान पर्याप्त सबूत और गवाह सामने आते हैं तो तेजस्वी यादव को 7 साल तक की सजा हो सकती है। फिलहाल 2018 से वे इस मामले में जमानत पर चल रहे हैं। दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने IRCTC घोटाले में तेजस्वी के साथ साथ उनकी मां राबड़ी देवी को जमानत दे दी थी।