बॉलीवुड एक्टर मनोज बाजपेयी गौनाहा स्थित बेलवा अपने पैतृक गांव पहुंचे। उन्होंने कई कार्यक्रमों में भाग लिया था। इस दौरान एक स्थान पर अपने संबोधन में उन्होंने साफ कर दिया कि उन्हें राजनीति में जाने की कोई दिलचस्पी नहीं है, मगर वे चंपारण के विकास में अपना योगदान देते रहेंगे। मनोज बाजपेयी ने कहा चंपारण की भूमि मेरी जन्मभूमि है. यहां का हर संभव विकास हो यही मेरी इच्छा है।
मनोज बाजपेयी ने बताया कि हाल में ही में डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव से मिलकर बेतिया में एक नाट्य विद्यालय खोलने की मांग की थी.जिसे मीडिया वालों ने राजनीति से जोड़कर चुनाव लड़ने का वीडियो वायरल कर दिया था, लेकिन इसमें कोई सच्चाई नहीं है. मुझे राजनीति में जाने की कोई दिलचस्पी नहीं है।
उन्होंने आगे कहा चंपारण की मिट्टी में पला बढ़ा हूं इसलिए मेरा नैतिक कर्तव्य है कि मैं इस क्षेत्र के विकास के लिए कार्य करता रहूं।उन्होंने कहा कि इसके लिए मैं आगे भी संघर्ष करता रहूंगा।