प्रदेश जदयू कार्यालय स्थित कर्पूरी सभागार में शुक्रवार को जदयू के तमाम जिलाध्यक्षों व साथियों की एक बैठक सदस्यता अभियान को गति प्रदान करने पर विचार करने हेतु पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री उमेश सिंह कुशवाहा की अध्यक्षता में हुयी। बैठक में पार्टी के माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष सह सांसद श्री राजीव रंजन सिंह ‘‘ललनजी’’, जदयू संसदीय बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह माननीय विधान पार्षद श्री उपेन्द्र कुशवाहा, विधान परिषद में पार्टी के मुख्य सचेतक श्री संजय सिंह ‘गांधी, पूर्व विधान पार्षद सह प्रवक्ता श्री रणवीर नंदन, प्रदेश उपाध्यक्ष श्री जितेंद्रनाथ, डाॅ0 रणविजय सिंह, श्रीमती रेखा गुप्ता, मुख्यालय प्रभारी महासचिव श्री अरुण कुमार सिंह, श्री मृत्युंजय कुमार सिंह, श्री चंदन कुमार सिंह, सचिव श्री मनीष कुमार, श्री वासुदेव कुशवाहा, माननीय विधायक श्री अजय कुमार चैधरी, श्री ललित कुमार मंडल माननीय विधान पार्षद श्री भीष्म सहनी, पूर्व सांसद श्रीमती अष्वमेघ देवी, पूर्व विधान पार्षद श्री रूदल राय, पूर्व विधायक विधायक श्री रंधीर सोनी, पूर्व मंत्री मो0 नौषाद आलम, श्री अंगद कुशवाहा, श्री धीरज कुशवाहा आदि उपस्थित रहे। मंच संचालन प्रदेश उपाध्यक्ष श्री सुभाष कुशवाहा ने किया।
बैठक को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री राजीव रंजन सिंह ने कहा कि हम सभी को पूरे समन्वय के साथ सदस्यता अभियान चलाना है। पार्टी के जिलाध्यक्ष पूरे जिला में सभी के साथ तालमेल कायम करते हुए इस बार सदस्यता का रिकार्ड कायम करेंगे इसका मुझे विश्वास है। पार्टी में हम सभी के एक नेता हैं मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार, हम सभी लोग श्री नीतीश कुमार के नाम से जाने और पहचाने जाते हैं।
संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष श्री उपेन्द्र कुशवाहा ने कहा कि यहाँ बैठे सभी लोग नेता हैं। हम सभी अनवरत सीखते रहते हैं, एक बार माननीय नीतीश जी ने मुझसे पूछा कि कल की बैठक में आप नजर नहीं आए तो मैंने कहा कि सूचना नहीं थी। उन्होंने तब एक बात कही जो आज भी मैं याद रखता हूँ कि राजनीति में कोई सूचना देता नहीं बल्कि जानकारी मिलने पर आगे आना पड़ता है। कहीं भी स्वस्थ प्रतियोगिता अच्छी बात है, परंतु प्रतियोगिता के क्रम में लकीर मिटाने की बजाए लंबी लकीर खींचने पर ध्यान और ऊर्जा लगानी चाहिए।
अपने अध्यक्षीय सम्बोधन में प्रदेश अध्यक्ष श्री उमेश सिंह कुशवाहा ने कहा कि हम सबके एक नेता हैं माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी, हम सभी एक समान हैं। पार्टी के कार्यकर्ता ही पार्टी की ताकत हैं, उन्हीं के बल पर पार्टी है। पार्टी के किसी भी कार्यकर्ता के मान सम्मान में कोई कमी नहीं होने दी जाएगी। हम सभी एक नेता, एक बैनर और एक झंडे के नीचे काम कर रहे हैं। हम सभी अनुसाशन बनाए रखें।