मोतिहारी में एक युवक की जबरदस्ती शादी मंदिर में कराई गई। दरअसल शादीशुदा महिला के प्यार में पड़ा आर्मी के जवान अपनी प्रेमिका के घर मिलने पहुंचा था। जहां ग्रामीणों ने देख लिया, इसके बाद दोनों को पकड़ मंदिर में शादी करा दी। मामला हरसिद्धि थाना क्षेत्र मानिकपुर सरैया तातवा टोली का है।
राजेन्द्र प्रसाद की शादीशुदा बेटी 24 वर्षीय रीता कुमारी से मिलने तुरकौलिया थाना क्षेत्र के महमद छपड़ा के भोला भगत का बेटा आर्मी जवान 22 वर्षीय बृजेश मिलने गया था। जिसे घर और गांव वालों ने पकड़ लिया। दोनों की मंदिर में शादी करा दी। हालांकि शादी के वक्त हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला। लकड़ा शादी से इनकार कर रहा था। उस वक्त ग्रामीणों ने युवक से हाथापाई भी की, फिर हुई शादी।
रीता कुमारी की शादी दो वर्ष पूर्व पहाड़पुर थाना क्षेत्र में हुई थी। शादी के कुछ दिन बाद ही किसी बात को लेकर विवाद हुआ तब से रीता अपने मायके में रहती थी।एक वर्ष पहले गांव के एक शादी में दोनों की मुलाकात हुई थी। इसके बाद दोनों फोन पर सम्पर्क में आए। दोनों एक दूसरे के काफी नजदीक आ गए। पिछले तीन महीने से दोनों एक दूसरे से मिलते थे। इसी बीच बुधवार की रात बृजेश और रीता को एक साथ ग्रामीणों ने पकड़ लिया और मंदिर जबरन शादी करा दी।शादी के बाद ग्रामीणों ने दोनों को रीता के घर पहुंचा दिया। लेकिन सुबह जब रीता और उसके मायके वालों की नींद टूटी, तो बृजेश घर से गायब मिला। खोजबीन करने पर भी उसका पता नहीं चला।बताया जाता है कि आर्मी जवान बृजेश अपने घर भी नहीं पहुंचा है।
हरसिद्धि थानाध्यक्ष ज्वाला सिंह ने बताया कि मंदिर में शादी का एक वीडियो वायरल हो रहा है।लेकिन इस मामले में किसी भी पक्ष से कोई आवेदन नहीं मिला है।आवेदन मिलने के बाद कार्रवाई की जाएगी।