बिहार की मोकामा और गोपालगंज विधानसभा सीटों पर 3 नवंबर को उपचुनाव होने है। दोनों सीटों पर होने वाले उपचुनाव की सारी तैयारियां पूरी कर ली गयी है। जिला प्रशासन और चुनाव आयोग की तरफ से इसकी तैयारी की जा चुकी है वहीं पुलिस मुख्यालय ने भी इसकी तैयारी कर ली है।
पटना में मीडिया से बातचीत करते हुए एडीजी जितेंद्र सिंह गंगवार ने बताया कि पोलिंग बूथों पर पर्याप्त संख्या में केंद्रीय अर्धसैनिक बल की तैनाती की गयी है। दोनों जगहों पर अभी से ही फ्लैग मार्च किए जा रहे हैं। स्वच्छ, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव हो इसे लेकर पुलिस मुख्यालय ने तैयारी पूरी कर ली गयी है।
उन्होंने बताया कि चुनाव आयोग के निर्देशानुसार सभी काम किये जा रहे है। मोकामा और गोपालगंज उपचुनाव पर कहा कि दोनों जगहों के लिए पर्याप्त संख्या में केंद्रीय अर्धसैनिक बलों की तैनाती की गयी है। इसके अलावे पर्याप्त रुप से बीएमपी व अन्य बलों को चुनाव में लगाया गया है ताकि शांतिपूर्ण ढंग से मतदान संपन्न कराया जा सके।