मुजफ्फरपुर: मनरेगा मजदूरों का समाहरणालय में चूल्हा-चौका, टोकरी के साथ अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन शुरू हो गया है । सरकार के प्रति नाराजगी जताते हुए विरोध प्रदर्शन किया. वहीं अगर मांगे पूरी नहीं की जाती है तो अनिश्चितकालीन धरना पर बैठे रहने की चेतावनी दी है। बताया जा रहा है अपनी 5 सूत्री मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा है। इसमें मनरेगा मजदूरों को 100 दिन काम देने उसी योजना स्थल पर मास्टर रोल निर्गत करने जहां पर काम हो सके। मजदूरों का जॉब कार्ड बनवाने व लंबित भुगतान करने आदि की मांग रखी गई है।
वहीं विरोध प्रदर्शन करने के दौरान मनरेगा महिला मजदूर ने बताया जनप्रतिनिधि जेसीबी और ट्रैक्टर से काम करवाते हैं। मनरेगा मजदूर को काम नहीं मिलता है। सरकार कहती है कि मनरेगा मजदूर को 100 दिन कार्य दिया जाना चाहिए,लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और ही है। भूखमरी के कगार पर पहुंच चुके हैं। पंचायत स्तर पर सभी कार्य जेसीबी और ट्रैक्टर से किया जाता है लेकिन मास्टर रोल में मनरेगा मजदूर से कार्य होने को दर्शा दिया जाता है।
वहीं मनरेगा मजदूर के प्रतिनिधि मंडल का कहना है कि हम लोग पांच सूत्री मांगों को लेकर मुजफ्फरपुर समाहरणालय में धरना प्रदर्शन दे रहे हैं. मनरेगा मजदूर को सही ढंग से काम दिया जाए। अगर मनरेगा मजदूरों को मांगे पूरी नहीं होती है तो अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन किया जाएगा. मुजफ्फरपुर के 16 प्रखंड के मनरेगा मजदूर अपनी सारी सामग्री लेकर धरने पर बैठ गए हैं।