Samastipur- कांग्रेस पार्टी द्वारा बिहार में आयोजित भारत जोड़ो यात्रा के दूसरे चरण को लेकर रोसड़ा सिनेमा चौक स्थित मौर्या होटल में कांग्रेस कार्यक्रताओं की बैठक आयोजित की गई, भारत जोरों यात्रा के दूसरे चरण खगड़िया से शुरू होकर बेगूसराय जिला के रास्ते रोसरा से गुजर कर दरभंगा जिला जाएगी, जिसकी तैयारी को समस्तीपुर कांग्रेस पार्टी के जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं के बीच बैठक आयोजित की गयी.
बैठक में भारत जोड़ो यात्रा के पर्यवेक्षक सह कांग्रेस पार्टी के बड़े नेता तारा नंद सदा ने कहा कि देश मे नफरत और भय के माहौल को रोकने के लिए आपसी भाईचारा बनाए रखने को लेकर भारत जोरो यात्रा निकाली गई है. देश का विकास और महंगाई पर रोक लगाने के साथ-साथ सरकार जो ध्यान भटका रही है इस ध्यान को हटाने के लिए और भय के वातावरण को समाप्त करने के लिए राहुल गांधी ने 4000 किलोमीटर पद यात्रा किया है.
इस ठंड में भी भारत जोरो यात्रा में बढ़-चढ़कर लोग शामिल हो रहे हैं. इसी की एक कड़ी बिहार में चल रही है जो दूसरे चरण में खगड़िया से शुरुआत की गई है जो बेगूसराय के रास्ते रोसड़ा होते हुए शिवाजी नगर प्रखंड के रास्ते दरभंगा के लिए जाएगी जिसका नेतृत्व बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष अखिल सिंह कर रहे हैं यह यात्रा बिहार प्रदेश में 13 सौ किलोमीटर चलेगा ,जिसको लेकर आज समस्तीपुर जिले के सभी प्रखंड के कांग्रेस कार्य कर्ताओं के साथ बैठक किया गया है इधर बैठक में समस्तीपुर जिले के कांग्रेस पार्टी के जिलाध्यक्ष अबू तमीम एवं रोसरा प्रखंड अध्यक्ष शंभू सिंह के साथ सभी प्रखंड के प्रखंड अध्यक्ष एवं सैकड़ो कार्यकर्ता मौजूद थे।