सीवान में वार्ड पार्षद की अपराधियों ने हत्या कर दी। शादी समारोह से पैदल घर लौटने के दौरान दरवाजे से कुछ ही दूरी पर अपराधियों ने वार्ड पार्षद नईम अशरफ (40) को गोली मार दी। घटना को अंजाम देकर अपराधी मौके से फरार हो गए।
घटना हसनपुरा थाना क्षेत्र के जलालपुर गांव की है। मृतक हसनपुरा के जलालपुर गांव के स्वर्गीय मकबूल हसन का 40 वर्षीय पुत्र नईम अशरफ थे। वह हसनपुरा नगर पंचायत के वार्ड 17 के पार्षद थे। इस संबंध में सीवान एसपी शैलेश कुमार सिन्हा ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि हत्या का कारण पूर्व से चल रहा जमीनी विवाद है। अपराधियों की पहचान कर उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।
बताया जा रहा है कि नईम अशरफ अपने रिश्तेदारों के साथ शादी समारोह में गए हुए थे। बाइक से घर लौटने के दौरान रिश्तेदार घर से कुछ ही दूरी पर बाइक से उतार कर चले गए।पैदल घर जाने के दौरान पहले से घात लगाए अपराधियों ने दरवाजे से कुछ ही दूरी पर गोली मार दी। अपराधी घटना को अंजाम देकर मौके से फरार हो गए।