Desk : लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान रविवार दोपहर अचानक राजभवन पहुंच गए। उन्होंने राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर से मुलाकात की। राज्यपाल से मुलाकात के बाद चिराग पासवान मीडिया के सामने आए और उन्होंने कहा कि राज्य में अपराधियों का बोलबाला है , राज्य सरकार को बिहार के लोगों की चिंता नहीं है। हर दिन अपराध की घटनाएं हो रही है। लिहाजा उन्होंने बिहार की स्थिति से राज्यपाल को अवगत कराया है।
जाति धर्म की राजनीति कर रहे मंत्री:
नालंदा में एक कार्यक्रम के दौरान हिन्दू मुस्लिम समुदाय से जोड़कर मंत्री अशोक चौधरी के बयान के बारे में जब चिराग पासवान से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि बिहार सरकार के सभी मंत्री जाति , धर्म पर बात करते हैं कोई यह नहीं बताते हैं कि उन्होंने काम कितना किया है।
आगे चिराग पासवान ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बताए कि जात पात की राजनीति करके ही बिहार का कितना विकास उन्होंने किया है । उन्होंने अपनी जाति का कितना विकास किया है, हर जाति के लोग आर्थिक सामाजिक रूप से पिछड़े हुए हैं।
चिराग पासवान ने राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर को राज्य में अपराध की घटनाओं से अवगत कराया साथ ही चिराग ने आगे कहा नये राज्यपाल से मुलाकात नहीं हुई थी ,महामहिम से मिलकर बिहार के अपराध को लेकर बात चर्चा की गई।