पटना: बिहार बोर्ड 12वीं रिजल्ट जारी होने का इंतजार कर रहे छात्रों को लिए खुशखबरी है, टॉपर्स वेरिफिकेशन का काम पूरा हो गया है। जिसके बाद आज दोपहर दो बजे 12वीं क्लास का रिजल्ट जारी किया जाएगा।
बिहार सेकेंडरी एजुकेशन बोर्ड (BSEB) आज शाम तक रिजल्ट जारी करने की पूरी तैयारी कर ली है। रिजल्ट जारी होने के बाद छात्र बीएसईबी की आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in या onlinebseb.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे।
इंटर का रिजल्ट देखने के लिए सबसे पहले बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in या onlinebseb.in पर जाएं
उसके बाद रिजल्ट जारी होने के बाद होम पेज पर ‘Bihar Board 12th Result 2023’ लिंक एक्टिव कर दिया जाएगा, उसपर क्लिक करें। स्क्रीन पर नया पेज खुल जाएगा, यहां लॉग इन क्रेडेंशियल्स दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें । बिहार बोर्ड इंटर रिजल्ट स्क्रीन पर खुल जाएगा, उसे चेक करें। छात्र आगे के लिए रिजल्ट का प्रिंटआउट लेकर अपने पास रख सकेंगे।
गौरतलब हो कि बिहार बोर्ड हर वर्ष सबसे पहले बोर्ड रिजल्ट जारी करने का रिकॉर्ड बनाता है। इस वर्ष भी बिहार बोर्ड ने परीक्षाएं सबसे पहले आयोजित की हैं और रिजल्ट भी सबसे पहले जारी किया जाएगा। कक्षा 12वीं का रिजल्ट पहले जारी होगा कुछ दिनों के बाद कक्षा 10वीं के नतीजे भी जारी कर दिए जाएंगे।
बताते चलें बिहार बोर्ड कक्षा 12वीं की परीक्षा के लिए 13 लाख से अधिक परीक्षार्थियों ने रजिस्ट्रेशन किया था। इनमें से 6 लाख 36 हजार 432 छात्राएं थीं और 6 लाख 81 हजार 795 छात्र थे। स्टूडेंट्स को अब अपने एग्जाम रिजल्ट का इंतजार है।
जानकारी के अनुसार बिहार बोर्ड परीक्षा में पास होने के लिए उम्मीदवारों को प्रत्येक विषय में कम से कम 33 प्रतिशत नंबर स्कोर करने होंगे। अधिकतम 2 विषयों में फेल होने पर उम्मीदवारों को कंपार्टमेंट परीक्षा में बैठने का मौका दिया जाएगा, 2 से अधिक विषयों में फेल होने पर छात्र फेल माने जाएगा।
बिहार बोर्ड के अधिकारियों से मिली जानकारी के मुताबिक बिहार बोर्ड 12वीं का रिजल्ट आज यानि 21 मार्च को दोपहर दो बजे तक जारी करेगा। सूत्रों के अनुसार, बिहार बोर्ड ने टॉपर्स की कॉपियां निकलवाकर फिर से चेक की हैं, बिहार बोर्ड रिजल्ट जारी करने से पहले कोई चूक नहीं होने देना चाहता। इसलिए देरी हो रही है।
बताते चलें बिहार बोर्ड 12वीं परीक्षा का आयोजन 1 फरवरी से 11 फरवरी तक प्रदेश भर में कराया गया था, अब बोर्ड की ओर से कॉपियों का मूल्यांकन पूरा होने के बाद रिजल्ट जारी करने की तैयारी है।