पटना सिटी से खबर जहां एक जमीन कारोबारी की गोली मारकर हत्या कर दी गयी है। इस घटना से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है। घटना पटना सिटी के आलमगंज थाना क्षेत्र का है जहां बिस्कोमान गोलंबर स्थित प्यारे लाल के बाग इलाके में हथियारबंद अपराधियों ने जमीन कारोबारी की गोली मारकर हत्या कर दी। हत्या की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची ने मामले की छानबीन शुरू की। इस घटना से परिजनों के बीच कोहराम मचा हुआ है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। मृतक की पहचान जमीन कारोबारी अर्जुन सिंह के रूप में हुई है।
घटना के संबंध में बताया जाता है कि जमीन कारोबारी अर्जुन सिंह प्यारे लाल के बाग इलाके स्थित अपने जमीन पर काम करा रहे थे। तभी अचानक कई अपराधी पहुंचे और ताबड़तोड़ फायरिंग करने लगे। गोली लगने से जमीन कारोबारी अर्जुन सिंह गंभीर रूप से घायल हो गये।
आनन-फानन में उन्हें प्राइवेट नर्सिंग होम में एडमिट कराया गया। जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर उसे पोस्टमाटम के लिए नालंदा मेडिकल कॉलेज भेजा है।