बीजेपी के केंद्रीय कमिटी में कुल 38 नेताओं को पदाधिकारी की जिम्मेदारी दी गई है. झारखंड से दो और बिहार से सिर्फ एक पार्टी नेता को जगह दी गई है. इस लिस्ट में बीजेपी नेता ऋतुराज सिन्हा शामिल हैं. पार्टी ने उनपर भरोसा दिखाया है. युवा नेता नाम आने के बाद कई तरह की चर्चा है.
रमन सिंह, वसुंधरा राजे, रघुवर दास, सौदान सिंह, बैजयंत पांडा, सरोज पांडेय, रेखा वर्मा, डी.के. अरूणा, एम. चौबा एओ, अब्दुल्ला कुट्टी, लक्ष्मीकांत बाजपाई, लता उसेडी, तारिक मंसूर को उपाध्यक्ष बनाया गया है. जबकि अरूण सिंह, कैलाश विजयवर्गीय, दुष्यंत कुमार गौतम, तरूण चुग, विनोद तावड़े, सुनील बंसल, संजय बेदी और राधामोहन अग्रवाल को महामंत्री की कुर्सी दी गई है
बीजेपी के केंद्रीय कमिटी से पूर्व केंद्रीय मन्त्री राधामोहन सिंह की छुट्टी हो गई है. राष्ट्रीय उपाध्यक्ष से हटाए गए हैं. कई बीजेपी के चेहरे को जगह नहीं मिली है