उत्तराखंड: आखिरकार सिलक्यारा टनल ऑपरेशन सफल हुआ. सभी 41 मजदूर सुरक्षित बाहर निकाल लिए गए हैं.
सीएम पुष्कर सिंह धामी ने सभी मजदूरों का माला पहनाकर स्वागत किया. पीएम मोदी ने भी इसे बड़ी जीत बताया है.
इन श्रमिकों को 38 मिनट 21 सेकंड के अंदर टनल से बाहर निकाल लिया गया। सभी श्रमिकों को एंबुलेंस से अस्पताल भेजा गया।
दरअसल, पिछले 16 दिन से टनल में फंसे मजदूरों को बाहर निकालने के लिए लगातार रेस्क्यू अभियान चलाया जा रहा था जो कि आज पूरे 17 दिन बाद खत्म हो चुका है। बता दें कि इस सुरंग के भीतर कुल 41 श्रमिक फंस गए थे, जिन्हें धीरे-धीरे सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। इसके साथ ही यह रेस्क्यू ऑपरेशन अभी तक का सबसे बड़ा ऑपरेशन बन गया है।
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बाहर निकाले गए श्रमिकों से बात की। उनके साथ केंद्रीय मंत्री वीके सिंह भी थे। सीएम धामी ने मीडिया से जानकारी देते हुए कहा कि सभी मजदूरों को उत्तराखंड सरकार की ओर से कल एक-एक लाख रुपए की मदद दी जाएगी। उन्हें एक महीने का सवेतन अवकाश भी दिया जाएगा, जिससे वह अपने परिवार वालों से मिल सकें।