जमुई के गरही थाना क्षेत्र में एक अनोखा मामला सामने आया है पति द्वारा अपनी पत्नी को रील बनाने से मना करने पर उसकी पत्नी नाराज हो गई। वह अपने बच्ची को लेकर ससुराल छोड़ फरार हो गई है। इसके बाद उसका पति अपनी पत्नी और बच्ची की खोजबीन कर रहा है।
इस मामले को लेकर पति ने गरही पुलिस को लिखित आवेदन दिया है। उसने पत्नी और बच्ची की तलाश के लिए गुहार लगाया है। जितेंद्र ने साल 2017 में एक मुस्लिम युवती तमन्ना प्रवीण से लव मैरिज किया था।
शादी के बाद तमन्ना प्रवीण सीमा देवी बनकर अपने ससुराल गरही थाना क्षेत्र के मैनिजोर इलाके में रह रही थी। जितेंद्र पिछले एक साल से बेंगलुरु में रोजगार करने चला गया था। सीमा घर में अकेली होने की वजह से इंस्टाग्राम और सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने लगी। और लगातार रील बना कर सोशल मीडिया पर डालती थी जिसे पति माना करता था