भागलपुर में शनिवार की शाम इलाज कराने गई एक नाबालिग ने डॉक्टर पर छेड़खानी का आरोप लगाया. इसके बाद परिजन हॉस्पिटल में जमकर हंगामा किया. नाबालिग सनातन क्लिनिक में आंख का इलाज कराने के पहुंची थी। इसके बाद डॉक्टर संजय कुमार नाबालिग को डार्क रूम ले गए,जहां आंख बंद करने कहा और प्राइवेट पार्ट पर हाथ रख दिया। नाबालिग ने बार-बार हाथ हटाने की कोशिश की,लेकिन डॉक्टर ने नहीं हटाया। इसके बाद वह चिल्लाने लगी। उसने घटना की जानकारी परिजनों को दी। घटना की जानकारी मिलने के बाद परिजन अस्पताल पहुंचे और जमकर हंगामा किया।
सूचना केबाद तिलकामांझी पुलिस ने किसी तरह आक्रोशित परिजनों को शांत करवाया।
नाबालिग ने बताया कि आंख का इलाज कराने हम पहुंचे थे। डॉक्टर मुझे डार्क रूम में ले गए। वहां पर आंख बंद करने को कहा, इसके बाद प्राइवेट पार्ट पर हाथ रख दिया जब हाथ हटाया तो उन्होंने कई बार हाथ रखा। इसके बाद हम चिल्लाने लगे और घटना की जानकारी परिजनों दी। आरोपी डॉ. संजय कुमार ने कहा कि आगे से ऐसी गलती नहीं होगी। गलती हुई है। माफी मांगते हैं। इस मामले में तिलकमांझी थाने के SI दिनेश शर्मा ने बताया कि डॉक्टर ने माफी मांगी है। पीड़ित पक्ष के द्वारा अगर लिखित आवेदन देते है तो कार्रवाई होगी.