सहरसा में BPSC द्वारा आयोजित तीसरे चरण की शिक्षक नियुक्ति परीक्षा में 5 फर्जी परीक्षार्थी को गिरफ्तार किया है।सहरसा के 3 परीक्षा केंद्रों पर दूसरे की जगह ये सब फर्जी तरीके से परीक्षा दे रहे थे जिसे जाँच के दौरान गिरफ्तार किया गया है। प्रेसवार्ता के दौरान सदर एसडीपीओ आलोक कुमार ने जानकारी देते हुए बताया की प्लस टू मनोहर हाई स्कूल सहरसा परीक्षा केंद्र से मधेपुरा जिले के श्रीनगर थाना क्षेत्र के रहने वाले राजेश कुमार की स्थान पर सहरसा के सिमरी बख्तियारपुर सोनपुरा निवासी अमरेश कुमार, मधुबनी जिले के जयनगर थाना क्षेत्र के रहने वाले अशोक कुमार पिता शुखदेव यादव के स्थान पर पटना के सुल्तानगंज थाना क्षेत्र निवासी मुकेश कुमार पिता कृपाशंकर प्रसाद को गिरफ्तार किया गया है।
जिला स्कूल सहरसा परीक्षा केंद्र से अमित कुमार पिता किशोर कुमार यादव प्रवीण कुमार पिता उमेश यादव को बायोमैट्रिक जाँच के दौरान गिरफ्तार किया गया है।इसके एलावे मनोहर हाई स्कूल बैजनाथपुर परीक्षा केंद्र से सुपौल जिले के भीमनगर वार्ड नं0-04 निवासी संजीव पांडे की स्थान पर सुपौल के किसनपुर अन्दौली निवासी सुंदर कुमार उर्फ रूपेश पिता जगदीश शाह को परीक्षा देते हुए गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार फर्जी परीक्षार्थियों के खिलाफ सदर थाना और बैजनाथपुर ओपी में प्राथमिक दर्ज किया गया है। फिलहाल पुलिस पूछताछ के बाद गिरफ्तार सभी फर्जी परीक्षार्थियों को न्यायायिक हिरासत में भेज दिया है।और आगे की कार्रवाई में जुट गई है।