बिहार में शराब माफियाओं के हौसले इन दोनों बुलंद हैं। आए दिन शराब माफिया बेखौफ होकर पुलिस टीम पर हमले कर रहे हैं और पुलिसकर्मियों के घायल होने के साथ-साथ शराब तस्करों को छुड़ाने का भी मामला सामान्य तौर पर देखा जा रहा है।
सासाराम क्षेत्र के तारगंज में अवैध शराब की सूचना पर छापेमारी करने गई उत्पाद विभाग की पुलिस टीम पर मंगलवार को दिनदहाड़े शराब माफियाओं ने जानलेवा हमला कर दिया। हमले में एक पुलिसकर्मी को गोली लग गई, जिसे आनन-फानन में सदर अस्पताल के ट्रामा सेंटर में इलाज के लिए भर्ती कराया गया। बताया जाता है कि मंगलवार को तकरीबन 10 बजे के समीप उत्पाद विभाग की एक टीम अवैध शराब की सूचना पर तारगंज में छापेमारी करने पहुंची थी तभी शराब माफियाओं ने अचानक उत्पाद विभाग की टीम पर हमला कर दिया। जिसमें एक पुलिसकर्मी के हथेली में गोली लग गई। हमले के दौरान घटनास्थल पर कुछ देर के लिए अफरा तफरी का माहौल हो गया तथा इसी क्रम में उत्पाद विभाग ने दो तस्करों को भी दबोच लिया। सूचना थी कि शराब माफियाओं द्वारा तारगंज में शराब की एक बड़ी खेप मंगाई गई है जिसको लेकर उत्पाद विभाग ने सूचना का सत्यापन करते हुए उक्त स्थल पर छापेमारी करने पहुंच गई।
पुलिसकर्मी का इलाज करने वाले डॉक्टर संजय कुमार ने बताया कि एक पुलिसकर्मी को हाथ में गोली लगने के कारण सदर अस्पताल के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया था। जिसे प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया है।