जमुई में फिर एक बार मानवता को शर्मसार कर देने वाली तस्वीर सामने आई है । बीच सड़क पर गंदे नाली में एक नवजात बच्चे को फेंका देख एक युवक ने उसे बच्चों की गोद ले ली। उसके बाद उन्होंने अपना मां और पिता से बात की और बात करने के बाद उसकी मां ने उसको वीडियो कॉल पर उस नवजात बच्चे को दिखाया ।उसके बाद युवक के पिता विजय कुमार रावत जमुई निवासी बच्चों को अपनी गोद में जमुई सदर अस्पताल ले जाकर सूई दिलवा कर अपने घर ले गया। कहीं ना कहीं इस बच्चे का पालन हार के रूप में सामने आया। इस तरह की तस्वीर पहले भी देखी जा चुकी है। नवजात बच्चे को नाली में फेंकने के बाद मानवता शर्मसार कर देती है।
युवक के पिता ने इस बच्चे को पालन पोषण की जिम्मेवारी ली है। उन्होंने कहा कि बेटी हमारे घर के लक्ष्मी है और भगवान के दया से हमको एक बेटी और मिला है। इसको हम पढ़ाएंगे लिखायेगे और उसके बाद शादी भी सारा खर्च हम उठाएंगे ।जिस तरह से हमारे समाज में अभिशाप माना जाता हैं लेकिन इसने यह गलत साबित कर दिखाया है।