जहानाबाद में रविवार की देर रात मखदुमपुर के वाणावर स्थित बाबा सिद्धेश्वर नाथ मंदिर के बाहर मची भगदड़ में 7 लोगों की मौत हो गई. प्रशासन की ओर से सात लोगों की मौत की पुष्टि की गई है, लेकिन घटना में श्रद्धालु घायल हुए हैं ऐसे में यह संख्या और बढ़ सकती है. कई लोगों को इलाज के लिए स्थानीय मखदुमपुर अस्पताल और जहानाबाद सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पुलिस प्रशासन की टीम पहुंची. राहत बचाव का कार्य तुरंत शुरू कराया गया
घटना के संबंध में प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि भगदड़ के बाद श्रद्धालु गिर गए थे. दम घुटने लगा था. एक प्रत्यक्षदर्शी ने प्रशासन पर आरोप लगाया कि लाठीचार्ज करने की वजह से यह हादसा हुआ है. वहीं जल चढ़ाने के लिए पहुंचे एक और व्यक्ति ने बताया कि पहाड़ पर ऊपर में पुलिस और लोगों में बहस के बाद लाठी चलाई गई तो लोग पीछे की तरफ भागने लगे.
बिहार के जहानाबाद जिले के जहानाबाद के सांसद डॉक्टर सुरेंद्र प्रसाद यादव बाबा सिद्धेश्वर नाथ मंदिर में शिव भक्तों की भगदड़ में मौत के बाद मृतक के परिजनों से मिलने पहुंचे और उन्होंने कहा कि इस पूरे घटना में जो भी दोषी होंगे उन्हें बक्शा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि महागठबंधन की टीम वनावर पहाड़ के ऊपर घटना को लेकर जांच करने को गई है और घटना में जांच के बाद जो सामने बात आएगी बताई जाएगी।