Patna – कांग्रेस नेता और सांसद राहुल गांधी आज बिहार दौरे पर हैं. वो राजधानी पटना स्थित बापू सभागार में संविधान रक्षा सम्मेलन कार्यक्रम में भाग लेंगे।
यह कार्यक्रम बिहार के सामाजिक क्षेत्र में काम कर रहे एनजीओ द्वारा आयोजित किया गया है।
इस कार्यक्रम में राहुल गांधी को संबोधन भी करना है।
उसके बाद कांग्रेस कार्यालय में स्टाफ क्वार्टर का उद्घाटन राहुल गांधी करेंगे।
राहुल गांधी के पटना आगमन को लेकर कांग्रेस ने राजधानी पटना की सड़कों पर संविधान बचाव के पोस्टर भी लगाए हैं।
कांग्रेस को अब जवाब बीजेपी ने भी देना शुरू कर दिया है। राजधानी पटना की सड़कों पर लगाया है बीजेपी द्वारा पोस्टर लगाए गए हैं
जिसमें राहुल गांधी की तस्वीर है और कैप्शन में लिखा गया है हिंदू हिंसक होता है। बीजेपी द्वारा लिखा गया है की सोचा कि बिहार के हिंदुओं को याद दिला दूं।
दरअसल संसद के अंदर राहुल गांधी ने हिंदुओं को लेकर जो बयान दिया था उसको याद करने की कोशिश बीजेपी ने पोस्टर के माध्यम से की है।
एक अन्य पोस्टर में लिखा गया है की सोचा की देशवासियों को याद दिला दूं और राहुल गांधी द्वारा यह कहना कि मेरे परदादा नेहरू जी ने ही संविधान निर्माता भीमराव अंबेडकर जी को चुनाव में हराया था। ये पोस्टर भी लगाया गया है।
वहीं एक अन्य पोस्टर में फिर से लिखा गया है कि
सोचा कि बिहार के हिंदू भाइयों को याद दिला दूं कि राहुल गांधी ने कहा था मंदिर में पूजा करने वाले महिला को छेड़ते हैं।
विभिन्न तरह के कोट के साथ और राहुल गांधी द्वारा कहे गए बातों का उल्लेख करते हुए राजधानी पटना में यह पोस्ट भाजपा द्वारा लगाया गया है