गया: पूर्व मध्य रेलवे के गया जंक्शन पर आरपीएफ की टीम ने 2 तस्करों को 26 किलोग्राम गांजे के साथ पकड़ा है। दोनों की गिरफ्तारी रेलवे सुरक्षा बल द्वारा की गई है।
गया जंक्शन के आरपीएफ पोस्ट प्रभारी अजय प्रकाश ने बताया कि ट्रेन संख्या 18624 हटिया इस्माइलपुर एक्सप्रेस से दोनों युवक राउरकेला से गांजा लेकर सासाराम जाने के लिए सफर कर रहे थे। जहां गया रेलवे स्टेशन पर संदिग्ध स्थिति में दिखने पर आरपीएफ की टीम ने तलाशी लेकर पूछताछ की।
इस दौरान इनके पास रहे 2 बैग से 26 किलोग्राम गांजा जब्त किया गया। गिरफ्तार युवक भरत कुमार सिंह है, कैमूर जिले का रहने वाला है। वही दूसरा अंजनी पांडे जिला रोहतास का रहने वाला है। दोनों को आवश्यक पूछताछ के बाद जेल भेजने की प्रक्रिया की जा रही है।