छात्रों के उग्र प्रदर्शन और विरोध के बाद रेल मंत्रालय ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं। मंत्रालय के आदेश के बाद रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस की। आरआरबी-एनटीपीसी में धांधली के आरोपों पर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने छात्रों से संयम बरतने की अपील की। उन्होंने कहा कि सरकार छात्रों की मांगों को लेकर गंभीर है। मामले की जांच के लिए ही कमिटी बनाई गयी है। छात्रों के इस मामले को गंभीरता से लिया जाएगा।
रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने छात्रों से अपील की है कि रेलवे आपकी खुद की संपत्ति है इसे क्यों जला रहे हैं। इसे सुरक्षित रखें और कानून को हाथ में ना लें। उन्होंने कहा कि हमारे लिए छात्र हमारे भाई हैं हम उनके मामले को लेकर संवेदनशील हैं। उन्होंने यह भी कहा कि कुछ लोग छात्रों को भ्रमित कर रहे हैं और फायदा उठा रहे हैं जो बिलकुल गलत बात है।
ऐसे लोगों को आगाह करते हुए उन्होंने कहा कि छात्रों को गुमराह करने की कोशिश ना करें। वही छात्रों से उन्होंने अपील की है कि वे अपने मुद्दे को शांतिपूर्वक रखें। परीक्षा से संबंधित कोई शिकायत नहीं मिली है। एक लाख चालीस हजार का वैकेंसी लाना कोई छोटी बात नहीं है। इसे लेकर हम संवेदनशील है इस मुद्दे का हल जल्द निकालेंगे। 4 मार्च के पहले जांच पूरी की जाएगी।
बता दें कि रेल मंत्रालय ने छात्रों के विरोध के बाद NTPC और रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) के लेवल 1 की परीक्षाओं पर रोक लगा दी है। जानकारी के अनुसार रेल मंत्रालय ने पास या फेल हुए कैंडिडेट की सुनवाई के लिए एक कमेठी का गठन किया है। जिसके बाद कमेटी विरोधी छात्रों की आपत्तियां सुनेगी और इन पर विचार करने के बाद रेल मंत्रालय को अपनी रिपोर्ट सौंपेगी।