बिहार में AIMIM के चार विधायक आज RJD में शामिल हो गए । तेजस्वी यादव बुधवार को खुद गाड़ी चलाकर चारों विधायक को लेकर अध्यक्ष विजय सिन्हा के चेम्बर में गए। मिली जानकारी के अनुसार प्रदेश अध्यक्ष अख्तरुल ईमान को छोड़ कर सभी विधायक RJD में शामिल हो गए। चारों विधायकों में शाहनवाज, इजहार, अंजार नाइयनी और सैयद रुकूंदीन शामिल हैं।
आरजेडी -80
भाजपा – 77
जदयू – 45
कांग्रेस – 19
लेफ्ट – 16
हम – 4
AIMIM – 1
निर्दलीय – 1