बेगूसराय में केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने तेजस्वी यादव के उस बयान पर जमकर हमला बोला जिसमें तेजस्वी यादव ने गिरिराज सिंह के टीका और शिखा पर तंज कसते हुए कहा था कि टिका और टीकी रखने से कोई ज्ञानी नही हो जाता है। इसपर पलटवार करते हुए गिरिराज सिंह ने कहा कि तेजस्वी यादव बड़े बाप के बेटे हैं पैदाइश से नेता हो गए हम साधारण घर के हैं.
मेरी टीका और टीकी संस्कृति है मेरी संस्कृति का मजाक ना उड़ाए,शायद यह किसी टोपी का मजाक नहीं उड़ा सकते हैं किसी दाढ़ी का मजाक नहीं उड़ा सकते थे और यह मजाक हमारी संस्कृति की मजाक है गिरिराज की मजाक नहीं है मैं गर्व से कहता हूं कि मेरी टिका और टीकी संस्कृति है मेरी पहचान है हर हिंदू की पहचान है आप नहीं रहे रखते हैं मत रखें किसी संस्कृति पर कटाक्ष पर मत करें। यह कटाक्ष कभी-कभी महंगा पड़ सकता है। हिंदू को इतना कमजोर मत माने हिंदू दबा कुचला जातियों में विभक्त है इसलिए आप मजाक कर रहे हैं यह वोट बैंक होता तो आप मजाक नहीं करते.