बिहार कांग्रेस अध्यक्ष डॉक्टर मदन मोहन झा, विधायक दल के नेता अजीत शर्मा एवं पंचायती राज मंत्री मुरारी गौतम आज शुक्रवार को नई दिल्ली अवस्थित 12 तुगलक लेन आवास पर कांग्रेस पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री राहुल गांधी से मुलाकात की।
बिहार कांग्रेस मीडिया विभाग के चेयरमैन राजेश राठौड़ ने बताया कि बिहार में महागठबंधन सरकार बनने के बाद पहली बार राहुल गांधी से मिले बिहार के तीनों नेताओं ने बिहार के ताजा राजनीतिक घटनाक्रम और परिस्थितियों पर विस्तृत चर्चा की, इन तीनों नेताओं ने राहुल गांधी को बिहार के वर्तमान राजनीतिक घटनाक्रम के बाद उत्पन्न हुए स्थिति से राहुल गांधी जी को अवगत कराया साथ में संगठन पर विस्तार से चर्चा किया