बेगूसराय में 11 लोगों को ताबड़तोड़ गोली मारने वाले संदिग्धों की तस्वीरें सामने आई हैं। पुलिस ने इन पर 50 हजार का इनाम रखा है। गोलीकांड के 3 दिन बीत जाने के बाद भी असली शूटर पुलिस की पकड़ से बाहर है। पुलिस महकमे में खलबली मची हुई है। अबतक सफलता के नाम पर पुलिस 5 संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। पुलिस जांच में निकले कुछ सीसीटीवी फोटो में से जिले के कई मुख्य क्रिमिनल को संदिग्ध मानकर तलाश कर रही है।

टेक्निकल और मैनुअल साक्ष्य के आधार पर पुलिस जिस संदिग्ध के मुख्य तौर पर तलाश कर रही है। उसकी मिलती-जुलती तस्वीर भास्कर के हाथ लगी है। यह तस्वीर पुलिस द्वारा जारी किए गए तस्वीर से मैच करती है। दरअसल यह तस्वीर तेघरा थाना क्षेत्र के कुख्यात अपराधी रामलोचन राय उर्फ लुस्की सिंह की है। इस पर शराब तस्करी, हत्या और रंगदारी सहित करीब एक दर्जन मामले दर्ज हैं। पुलिस इसकी भी तलाश में जुटी है।
लुस्की हाल ही में जेल से हत्याकांड में सजा काटकर बाहर निकला है। बीते 2 सितंबर की रात तेघरा थाना क्षेत्र के बनहारा गांव में लुस्की ने सरपंच के घर पर हथियारबंद करीब दर्जनभर साथियों के साथ ट्रैक्टर लूट के दौरान सरपंच के 1 पुत्र की गोली मारकर हत्या कर दी थी, वही दूसरे पुत्र को गोली मारकर जख्मी कर दिया था। इतना ही नहीं सरपंच पति की बेरहमी से पिटाई कर उसका हाथ तक तोड़ दिया था।
अब सीरियल शूटिंग के मामले में भी पुलिस का टेक्निकल और मैनुअल जांच में कुख्यात लुस्की की भूमिका इस घटना में संदिग्ध तौर पर सामने आई है। पूर्व से हत्याकांड में फरार चल रहे लूस्की की गिरफ्तारी एनएच पर हुए सीरियल शूटिंग मामले का खुलासा का महत्वपूर्ण केंद्र बिंदु साबित हो सकता है।
एसपी योगेंद्र कुमार ने बताया कि हाल में जेल से निकले हुए अपराधियों के संभावित ठिकाने पर पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है। पुलिस के हाथ लगे सीसीटीवी फोटोग्राफ्स को जारी कर ₹50,000 इनाम देने की घोषणा पुलिस कर चुकी है। एसपी ने बताया कि 4 विशेष टीम का गठन किया गया है। बेगूसराय जिले के आसपास सहित बेगूसराय जिले के भीतर लगातार छापेमारी की जा रही है। 5 को हिरासत में लेकर पूछताछ किया जा रहा है।
बेगूसराय में बीते 15 दिनों के भीतर करीब दो करोड़ के शराब बरामद हुए हैं। इसमें से जहां 4 सितंबर को खोदाबन्दपुर थाना क्षेत्र में 40 लाख रुपए की शराब के साथ आधा दर्जन वाहन और तीन धंधेबाज को पुलिस ने गिरफ्तार किया। वही करीब 5 दिन पहले बरौनी रिफाइनरी के 10 नंबर गेट पर से टैंकर में लाई गई शराब की खेप को भी उत्पाद विभाग ने बरामद किया है। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के पूर्व सांसद शत्रुघ्न प्रसाद सिंह ने कहा कि बेगूसराय गोलीकांड को शराब माफिया के इशारे पर अंजाम दिया गया है। वहीं लुस्की भी पूर्व से शराब के अवैध कारोबार में शामिल रहा है।
बता दें कि लुस्की अपने गैंग के साथ तेघरा थाना क्षेत्र में वर्चस्व स्थापित करने में लगा हुआ है। राजनीतिक दलों के सूत्र बताते हैं कि लुस्की को राजनीतिक संरक्षण प्राप्त है। वह 15 वर्ष की आयु से हत्या जैसे संगीन अपराध कर अपराध की दुनिया में अपना कदम रखा था। बेगूसराय जिला के गंगा पार स्थित मरांची में उसका सेफ जोन माना जाता है।