Motihari: बिहार में नगर सरकार चुनने कि कवायद शुरू है । इसमें हर शहर में कई दिग्गज चुनावी मैदान में उतर अपने भाग्य कि आजमाइश कर रहे है । लेकिन चुनाव की जो गाइड लाइन है उसके मुताबिक कोई भी प्रत्याशी अपनी राजनितिक पार्टी के सहारे चुनाव में वोट नहीं मांग सकते हैं । लेकिन चुनाव के गाइड लाइन से विपरीत वीआईपी पार्टी के सुप्रीमो सन ऑफ़ मल्लाह मुकेश सहनी इस चुनावी मैदान में कूद पड़े हैं ।
इसी कड़ी में अपने समर्थित मेयर और डिप्युटी मेयर प्रत्याशियों के समर्थन में वोट मांगने आज मुकेश सहनी मोतिहारीं पहुचे । जहाँ आचारसंहिता लागु होने के बावजूद वे काफी भीड़ के साथ शहर में रोड शो किया ।यह रोड शो गाजे बाजे के साथ निकाला गया जिसमे सैकड़ो की संख्या में मुकेश साहनी के समर्थक बाइक और चार पहिया वाहन से इसमे शामिल हुए थे । यही नहीं बल्कि वे खुद अपने समर्थित प्रत्याशियों के साथ पर रथ पर सवार थे, और जनता से वोट कि आपली कर रहे थे ।
रोड शो के अंत में एक पत्रकार वार्ता आयोजित कि गई थी । जहाँ मीडिया के समक्ष उन्होंने कहा कि उनके पार्टी के काफी कार्यकर्ता वोटर हैं जो समर्थन दे रहे हैं और वे खुद आपील कर रहे हैं कि उनके समर्थित मेयर उमीदवार को जनता जिताए । मुकेश साहनी से मीडिया द्वारा जब पूछा गया कि यह चुनाव तो राजनीतिक पार्टियों से अलग हो रही है तो उन्होंने कहा कि वे खुद एक बिहार के नागरिक है ऐसे में वे पूरे बिहार में घूम कर अपने प्रत्याशियों को जिताने का प्रयास करेंगे ।
बाजेपी द्वारा उठाए जाने वाले सवाल जंगल राज पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए मुकेश सहनी ने कहा कि जब एनडीए की सरकार थी तब भी नीतीश कुमार ही मुख्यामंत्री थे और आज महा गठबंधन में भी वही मुख्यामंत्री है । ऐसे में बीजेपी द्वारा लगाए जाने वाले आरोप निराधार है । बीजेपी को बिहार को बदनाम करने से बचना चाहिये । मुकेश सहनी यही नहीं रुके बल्कि बीजेपी पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा की उनके साथ नीतीश कुमार थे तो अपराध नहीं था और अब अपराध बढ़ गया है तो लगता है अपराध बीजेपी वाले ही करा रहे है सरकार को बदनाम करने के लिए ।