नालंदा जिला के वेन थाना पुलिस ने सोमवार को ग्रामीणों की सूचना पर अकौना गांव के पंचकुरवा खंधा स्थित पैमार नदी से एक अज्ञात 20 वर्षीया युवती का शव बरामद किया है। मृतका समीज-सलवार पहने है। गले में दुपट्टा का फंदा कसा है। घटना स्थल के पास से एसिड का बोतल भी बरामद किया है। शव को देखकर प्रतीत होता है कि हत्या के बाद बदमाशों ने साक्षय छिपाने की मंशा से एसिड से चेहरा जला दिया।
मृतका की पहचान सिलाव थाना क्षेत्र के एकसारी गांव निवासी राजू यादव की पत्नी सिंपी कुमारी के रूप में की गई ।लड़की के परिवार वालों के अनुसार राजू यादव ने दो शादी की थी और ये पहली पत्नी थी जिससे बेटी होने के बाद से विवाद चल रहा था ।लड़की के परिवार वालों ने इस संबंध में महिला थाना में केस भी किया था । मृतका के भाई का आरोप है की इसकी बहन को सौतन और उसके पति ने गले में फंदा डालकर हत्या कर दी और उसकी बेटी को भी लापता कर दिया । फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है ।