कटिहार में संदेहास्पद हालात में घर में ही युवती का शव बरामद हुआ. मृत लड़की केंद्रीय विद्यालय की ग्यारवी की छात्रा थी. परिजनों ने बताया मृतक युवती के भाभी के बॉयफ्रेंड ने ही गला दबाकर कर उसकी हत्या कर दी. परिजनों की माने तो युवती को गला दबाकर हत्या के बाद मामले को आत्महत्या का रूप देने के लिए घर के अंदर ही फंदे से लटका दिया था
नगर थाना क्षेत्र के दुर्गा स्थान एक नंबर कॉलोनी के इस घटना के बारे में बताया जा रहा है कि मृतक सोना का अक्सर उसकी भाभी से विवाद रहता था. विवाद की वजह भाभी के बॉयफ्रेंड से हाल के दिनों में भी बड़ा झंझट हुआ था और आज जब घर के सभी लोग घर से बाहर थे तो इस घटना को अंजाम दिया गया है. घटना के समय घर में मौजूद छोटा बच्चा पूरे कहानी को बयां कर रहा है. फिलहाल पूरे मामले पर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.