खबर बेतिया से है जहाँ दो दिवसीय दौरे पर पश्चिमी चंपारण पहुंचे डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव वाल्मीकिनगर से लौटने के दौरान सीधा चनपटिया में कोरोना काल के दौरान बनाए गए स्टार्टअप जोन पहुंचे जहां उन्होंने मजदूर से मालिक बने उधमियों से मुलाकात की और स्टार्टअप जोन में स्थापित 56 से अधिक उधोग में से कई उधोग को देखा और पूरे स्टार्टअप जोन का निरीक्षण किया।इस दौरान डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने कहा कि स्टार्टअप जोन को बेहतर बनाने के लिए पहले से भी प्रयास किए जा रहें है और आगे इसके प्रचार प्रसार के लिए क्या कुछ किया जा सकता है इसके लिए यहाँ पहुंचे है ताकि स्टार्टअप जोन की सोंच को आगे बढ़ाया जा सके।तेजस्वी यादव के साथ डीएम एसपी सहित विभाग के सचिव और अन्य पदाधिकारी भी मौजूद थे।
बाल्मीकि नगर को पर्यटन के क्षेत्र में और विकसित करने के लिए वाल्मीकिनगर दौरा पर पहुंचे उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव जंगल सफारी के बाद बाल्मीकि नगर के पर्यटन स्थलों का जायजा लिया। बाल्मीकि नगर में पर्यटन के क्षेत्र में सरकार कई नई योजनाओं पर काम कर रही है। तेजस्वी यादव ने कहा है कि बाल्मीकि नगर में पर्यटन मंत्रालय की तरफ से कई योजनाओं प्रस्तावित है। जिसको भौतिक रूप से देखने के लिए आए हैं। बाल्मीकि नगर में पर्यटन के क्षेत्र में बहुत संभावना है बाल्मीकि नगर का इलाका प्राकृतिक है यहां लोगों को आने के बाद तनाव से मुक्ति मिलता है इस जगह को विकसित करना है ताकि पर्यटक काफी आकर्षित कर सकें
1 उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव जिप्सी से वाल्मिकी टाइगर रिजर्व के जंगल में जंगल सफारी का आनंद लिया
2 वाल्मिकी टाइगर रिजर्व के जंगल में धार्मिक स्थानों का भ्रमण किया है।
3 वाल्मिकी टाइगर रिजर्व के कालेश्वर स्थान, जटाशंकर मंदिर का निरीक्षण के बाद के हाथी सेट में हाथियों का निरीक्षण किया यहां थी वाल्मीकि टाइगर रिजर्व के जंगल की सुरक्षा और पेट्रोलिंग के लिए रखा गया
4 गंडक नदी के किनारे बने मैरिंग ड्राइव का निरीक्षण किया
5 वाल्मीकि टाइगर रिजर्व के गेस्ट हाउस का निरीक्षण किया
6 बाल्मीकि गंडक बराज निरीक्षण किया
7 बाल्मीकि टाइगर रिजर्व के हाथी शेड परिसर में चंपा का पौधा लगाया
8 बाल्मीकि गंडक बराज के समीप पर्यटन विभाग के द्वारा प्रस्तावित फाइव स्टार होटल स्थल का निरीक्षण
9 नगर में निर्माणाधीन कन्वेंशन सेंटर निर्माण और अधिकारियों के साथ समीक्षा किए
10 गंडक नदी में अधिकारियों के साथ वोट सफारी का आनंद उठाएं