पटना के साथ-साथ पूरे बिहार में नगर निकाय चुनाव को लेकर दूसरे चरण में मतदान की प्रक्रिया शुरू हो गई है सुबह 7:00 बजे से लेकर 5:00 बजे तक मतदान होगा सुरक्षा के बीच मतदान होगा. पटना में सुरक्षा के सख्त इंतजाम किए गए हैं 4000 पुलिस पदाधिकारी और पुलिस जवानों की प्रतिनियुक्ति की गई है.
मतदान केंद्र के बाहर और अंदर त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गई है. पटना के राज्य निर्वाचन आयोग कार्यालय में विशेष कंट्रोल रूम बनाया गया है यहां से पूरे बिहार में वेबकास्टिंग के माध्यम से अधिकारी लगातार मतदान की प्रक्रिया को देख रहे हैं और जो भी शिकायत आ रही हैं उसका निपटारा किया जा रहा है.
नगर निकाय के चुनाव कड़ी सुरक्षा के बीच हो रहा है वही कई पोलिंग बूथ को भवन नहीं होने के कारण सड़क पर ही अस्थाई रूप से चलत मतदान केंद्र बनाया गया हैं पटना के शिवपुरी में बीच सड़क पर ही वार्ड 7का मतदान केंद्र बनाया गया है…अटल पथ के नीचे ही मतदान केंद्र बनाया गया हैं.
गया में 381 मतदान केंद्रों पर शांतिपूर्ण मतदान हो रहा है. नगर निकाय चुनाव के दूसरे चरण के तहत गया नगर निगम क्षेत्र में शांतिपूर्ण मतदान की प्रक्रिया जारी है. सभी बूथों पर सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं. गया नगर निगम क्षेत्र में कुल 381 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. गया नगर निगम में कुल 53 वार्ड है. जहां कुल मतदाताओं की संख्या 3 लाख 48 हजार 329 मतदाता है. जो 305 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला कर रहे है. मेयर पद के लिए 29 उम्मीदवार, उप मेयर पद के लिए 11 एवं वार्ड पार्षद के लिए 265 उम्मीदवार मैदान में है. जिनके भाग्य का फैसला जनता के द्वारा किया जा रहा है.
बेगूसराय में आज बेगूसराय नगर निगम और बखरी नगर परिषद का मतदान भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच जारी है। नगर निगम में मेयर और उप मेयर के साथ-साथ 45 वार्ड पार्षद के लिए 239 मतदान केंद्रों पर 2 लाख 16 हजार मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं।बखरी नगर परिषद 27 वार्ड के लिए 52 मतदान केंद्रों पर करीब 36000 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे यहां भी मुख्य पार्षद और उप मुख्य पार्षद के लिए मतदाता मतदान कर रहें हैं। पहली बार मेयर और उप मेयर का सीधा चुनाव मतदाताओं के द्वारा किया जाएगा।