बेगूसराय में पुलिस कस्टडी में इलाज के दौरान ताड़ी पीने के आरोपी की इलाज के दौरान मौत के बाद आक्रोशित लोगों ने चेरिया बरियारपुर थाना के सामने शव को रखकर सड़क जाम कर पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन किया। दरअसल शराब मामले में पुलिस ने जिस शख्स को 16 दिसंबर को पकड़ कर जेल भेजा था। उसकी मौत इलाज के दौरान पटना में हो गई । शव के गांव पहुंचते ही परिजन मुआवजा की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं। मौके पर पुलिस के बड़े अधिकारी लोगों को समझाने बुझाने में जुटे हुए हैं।
मृतक युवक की पहचान चेरिया बरियारपुर थाना अंतर्गत श्रीपुर पंचायत वार्ड 11 निवासी भूतों पासवान के पुत्र भीम पासवान ( 36 ) के रूप में हुई है। लोगों का आरोप है कि उसकी मौत पुलिस के द्वारा पीटने के कारण हुई है। जिससे क्षेत्र के लोगों में काफी आक्रोश देखा जा रहा था । वही मृतक का शव पहुंचते ही गुरुवार सुबह से ग्रामीणों ने चेरिया बरियारपुर थाना के गेट के सामने सबको रखकर SH 55 को जाम कर दिया है और ग्रामीण मुआवजे की मांग सहित पुलिस प्रशासन पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं ।
वहीं मौके पर पहुंचकर पुलिस के आला अधिकारी आक्रोशित लोगों को शांत करने में लगे हुए हैं। बताते चलें कि विगत 16 दिसंबर को शराब मामले में पुलिस के द्वारा भीम पासवान को पकड़ा गया था। जिसमें परिजनों ने आरोप लगाया कि पुलिस के द्वारा बेरहमी से पिटाई के कारण इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हुई ।