17 दिनों तक उत्तराखंड के सिलक्यारा टनल में फंसे बिहार के 5 मजदूर वापस अपने घर सुरक्षित पहुंच चुके है. पटना एयरपोर्ट पर मजदूरों का स्वागत किया गया. जिसके बाद बिहार सरकार ने गाड़ियों से इनको अपने अपने घर पहुंचाया.
मजदूरों ने बताया कि 2 दिनों तक उन्हें ज्यादा परेशानी हुई. लेकिन उसके बाद रेसक्यू में लगी टीम से मदद मिलने के बाद वो आशावादी हुए कि वो अब सुरक्षित टनल से बाहर निकल पाएंगे.
बिहार के पांचों मजदूरों को सुरक्षित बिहार लाने के लिए श्रम संसाधन विभाग ने एक अधिकारी को उत्तराखंड भेजा था। श्रम संसाधन विभाग के अधिकारियों के अनुसार टनल से सुरक्षित निकाले गए पांचों श्रमिकों को बिहार लाने के लिए दिल्ली से श्रम प्रवर्तन अधिकारी सौरव सुमन को भेजा गया था, जो बुधवार को ऋषिकेष एम्स पहुंचे थे। उन्होंने ऋषिकेश में श्रमिकों से मुलाकात की और गुरुवार को सभी के स्वस्थ होने पर उन्हें वापस लाने की तैयारी शुरू की गई।