आर्केस्ट्रा में जमुई आई कुछ लड़कियों के साथ जमुई के एक होटल में नशीली दवा खिलाकर गलत काम करने का मामला सामने आया है. जिसके बाद जमुई और देवघर की पुलिस ने संयुक्त रूप से जांच की. इसे लेकर गुरुवार को देवघर आरपीएफ की टीम जमुई पहुंची तथा जमुई सदर थाना के सहयोग से जिला मुख्यालय स्थित एक रेस्ट हाउस में जांच किया गया. हालांकि पुलिस ने इस मामले में कुछ भी बताने से इनकार कर दिया. पर बताया जा रहा है कि देवघर में ट्रेन से कुछ लड़कियों को बेहोशी की हालत में बरामद किया गया था. जिसके बाद उन लड़कियों ने पुलिस को जो कुछ बताया उसके आधार पर पुलिस की टीम जांच के लिए जमाई पहुंची थी.
बताया जा रहा है कि वह सभी लड़कियां ऑर्केस्ट्रा में काम करती थी और जमुई पहुंची थी. जिस दौरान उन्हें जमुई जिला मुख्यालय स्थित सूर्या रेस्ट हाउस में रखा गया था. लड़कियों का कहना है कि इस दौरान उन्हें नशीली दवा पिलाई गई तथा उनके साथ गलत काम किया गया. इसके बाद उन्हें नशे की हालत में ही एक ट्रेन में ले जाकर बैठा दिया गया. जिसके बाद देवघर आरपीएफ की टीम ने उन्हें ट्रेन से बरामद किया है. फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की छानबीन कर रही है. वहीं घटना के संबंध में सदर थानाध्यक्ष अरुण कुमार ने कहा कि अभी इस मामले में कुछ भी नहीं बताया जा सकता है. लेकिन बिहार और झारखंड पुलिस के द्वारा जिला मुख्यालय में की गई संयुक्त कार्रवाई चर्चा में है.