मुंगेर में एडीजी (ऑपरेशन)सुशील मानसिंह खेपड़े ने तारापुर विधानसभा उपचुनाव को लेकर पहाड़ी इलाके में नक्सल गतिविधियों को लेकर पुलिस को अलर्ट किया है. उन्होंने पुलिस कार्यालय में मुंगेर लखीसराय और जमुई के वरीय पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक कर तीनों जिलों के पहाड़ी इलाकों में नक्सल गतिविधियों की समीक्षा की. एडीजी ने कहा कि चुनाव के दौरान किसी तरह का व्यवधान उत्पन्न नहीं हो इसे लेकर नक्सलियों पर नकेल कसना जरूरी है.
लिहाजा पहाड़ी इलाकों में सर्च ऑपरेशन तेज किया जाए. तीनों जिले के बार्डर इलाके पहाड़ी क्षेत्र हैं. दुर्गम इलाके होने के कारण नक्सलियों ने इसे शरण स्थली बनाया है. इन क्षेत्रों में नक्सलियों के खिलाफ ऑपरेशन चलाने के लिए तीनों जिलों के वरीय पुलिस अधिकारियों के साथ रणनीति बनाई गई. उन्होंने कहा कि उपचुनाव के दौरान सभी बूथों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम होंगे.