गोपालगंज में जहरीली शराब कांड को लेकर डीएम और एसपी ने आज जिले के सभी चौकीदार. दफादार, जमादार और थानाध्यक्षों के साथ अहम बैठक की. बैठक में शराबबंदी कानून को सख्ती से लागू करने और चौकीदारों की आम भूमिका को लेकर सुझाव दिए गए. डीएम डॉ नवल किशोर चौधरी ने कहा कि गोपालगंज में शराब कांड के बाद मद्द निषेध कानून को सख्ती से लागू करने के लिए जिले के सभी चौकीदार, थानाध्यक्ष, एसडीएम, एसडीपीओ, एडीएम और डीडीसी के साथ बैठक की गयी.
जिलाधिकारी ने कहा कि दोबारा ऐसी घटना न हो इसको लेकर बड़े स्तर पर तैयारी की गई है और इसका असर 4 से 5 दिनों में में देखने को मिलेगा. वहीं एसपी आनंद कुमार ने कहा कि जिले में अब तक संदिग्ध हालत में 11 लोगों की मौत हुई है. जबकि 4 लोग अभी भी बीमार हैं. शराबबंदी के बाद जिले में 24 घण्टे में 60 जगहों पर छापामारी की गई है. जहां से 19 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.