नीतीश सिंह की रिपोर्ट
पटना: साइबर क्राइम की दूनिया में वर्चस्व जमा चुके कुख्यात अपराधी मुन्ना को आखिर कार बिहार पुलिस ने गिरफ्तार कर ही लिया, मुन्ना मुल रूप से राजधानी पटना के बेलछी क्षेत्र का निवासी है, तीस वर्षीय मुन्ना के ऊपर साइबर क्राइम के कई मामले दर्ज हैं। कुख्यात मुन्ना पटना को पत्रकारनगर थाना की पुलिस ने गिरफ्तार किया है ,उसके पास से 60 एटीएम कार्ड बरामद किये गये है साथ ही एक लाख पचास हजार रूपया नगद बरामद हुआ है।
शातिर मुन्ना की गिरफ्तारी उस वक्त हुई जब वो एटीएम से ठगी की घटना को अंजाम देने जा रहा था , उसके साथ उसका साथी शंभू था, जो लोगों को कांल करके पैसा मांगने का काम करता था हांलांकि मुन्ना का साथी शंभू पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल रहा।
पटना पुलिस के गिरफ्तार में मुन्ना ने बड़ा खुलासा किया है , मुन्ना अपनी टीम के साथियों के साथ मिलकर लोगों को फोन करता था और कहता था – आपको ईनाम मिलने वाला है, KYC करवा लीजिए लोगों को लालच देकर अपना साइबर ठगी का शिकार बनाता था।
बरहाल कुख्यात मुन्ना पटना पुलिस के गिरफ्त में हैं, स्थानीय थानाध्यक्ष का कहना है साइबर ठगी करके बाईपास इलाके में जमीनी खरीद किया गया है , मुन्ना अब तक कितने लोगों को अपना ठगी का शिकार बना चुका है। इसकी जांच की जा रही है साथ ही फरार अपराधियों को पकड़ने की दिशा में कार्रवाई चल रही है।