News Bayaar : राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की तबीयत शुक्रवार को बिगड़ गई , उन्हें दिल्ली के एम्स में भर्ती कराया गया है। गुरूवार को बिहार की राजधानी पहुंचे लालू प्रसाद यादव अपने पुराने अंदाज में नजर आये लेकिन तबीयत ठीक नहीं रहने के कारण उन्हें पटना से दिल्ली के एम्स में भर्ती कराया गया , बताया जा रहा अब लालू प्रसाद यादव के स्वास्थ्य में सुधार है। शनिवार को बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी दिल्ली एम्स उन्हें देखने पहुंची। पटना से दिल्ली के लिए रवाना होते उस वक्त मीडिया कर्मियों से उन्होंने बात की और कहा – उनकी तबीयत खराब है , लालू प्रसाद यादव आईसीयू में भर्ती है, डाक्टर के रिपोर्ट आने का इंतजार है। अभी पूरी रिपोर्ट नहीं आयी है। पटना में राजद के कार्यकर्ताओं ने राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के स्वस्थ होने को लेकर हवण और पूजा की गई। बरहाल राजद सुप्रीमो दिल्ली एम्स के आईसीयू में भर्ती है।
रिपोर्ट – नीतीश सिंह