सहरसा जिले के सिमरी बख़्तियारपुर-सोनबरसाराज मुख्यमार्ग एनएच-107 पहाड़पुर कब्रिस्तान के समीप अनियंत्रित होकर ऑटो पलट गई जिसमें दबने से ऑटो चालक समेत तकरीबन आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।घटना के बाद सभी घायलों को इलाज के लिए सिमरी बख़्तियारपुर अनुमंडल अस्पताल लाया गया जहां उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए सभी लोगों को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया।
वहीं सदर अस्पताल में इलाज के दौरान गंभीर रूप से घायल 45 वर्षीय महिला की मौत हो गई।मृतिका का नाम रुणा देवी है जो बख़्तियारपुर थाना क्षेत्र के तुर्की गांव की रहने वाली थी।घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि सभी लोग तुर्की गांव से ऑटो पर सवार होकर सिमरी बख़्तियारपुर जा रहे थे इसी दौरान पहाड़पुर एनएच-107 पहाड़पुर कब्रिस्तान के समीप ऑटो चालक का संतुलन बिगड़ गया और अनियंत्रित होकर ऑटो पलट गई जिसमें एक महिला की मौत हो गई वहीं एक बच्ची व ऑटो चालक समेत पांच लोग घायल हैं बच्ची समेत तीन घायल महिला यात्री का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है.
वहीं ऑटो चालक की स्थिति गंभीर बनी हुई है जिसे बेहतर इलाज के लिए निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया है जहां उनका इलाज चल रहा है।इधर घटना की सूचना मिलते ही पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने की तैयारी में जुट गई है।