गूँज विकास उत्सव के दूसरे दिन शाम को पूरे सिल्ली विधानसभा क्षेत्र में प्रकाश उत्सव के रूप में मनाया गया।सिल्ली स्टेडियम परिसर में गूँज के संरक्षक सुदेश कुमार महतो,गूंज के संयोजक जयपाल सिंह,अध्यक्ष सुनील सिंह समेत सैकड़ों कार्यकर्ताओं एवं स्थानीय लोगों ने मशाल लेकर चल पड़े,लोग अपने गांव के अभियान गीत के साथ दीप प्रज्वलित कर एक पखवाड़े तक चलने वाले प्रकाशउत्सव का शुभारंभ किया। इसके अलावे सोनाहातू जमुदाग, बारेंदा चौक,पंडाडीह ,तिलाई पीड़ी, बारेडीह एवं पतराहातु चौक पर गूंज परिवार के सदस्यों ने स्थानीय लोगों द्वारा गीत के साथ दीप प्रज्वलित कर प्रकाश उत्सव का आगाज किया।देर शाम लेजर शो का आयोजन हुआ।
वही सिल्ली स्टेडियम परिसर में गूँज देखने का लुफ्त लोगो के साथ साथ आजसू सुप्रीमो सुदेस महतो ने भी उठाया लुफ्त और लेजर शोआयोजन किया गया। कोलकाता से आए लेजर शो के टीम द्वारा विशाल स्क्रीन पर लेजर लाइट के माध्यम से सिल्ली के खेल समेत अन्य क्षेत्रों हुए विकास तथा रामायण के प्रसंग समेत कई रंग-बिरंगे आकृति से लोगों का मन मोह लिया। स्टेडियम पर बैठे सैकड़ों लोगों ने इस लेजर शो का लुत्फ उठाया और इस दौरान कई लोगो ने अपना रक्त दान भी किया। इस दौरान गूँज देखने आये लोगों ने कोविड-19 का पालन भी किया गया